कन्या सुमंगला योजना में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, 2024 में ये होगी पात्रता की शर्तें।

Rate this post

UP Kanya Sumangala Yojana: 2024: उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा वर्ष भर में बेटियों के लिए अनेक नयी सरकारी योजनाएँ चलायी जाती है, जिससे वो आर्थिक रूप से कमजोर ना रहें और अच्छी तरह पढ़ लिखकर कामयाब हो सके। इसी तरह से राजी की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के शुरुआत की गई है, जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य में बेटी के जन्म होने के पश्चात राज्य सरकार की तरफ से उन्हे 15 हजार तक की सहायता राशि दी जाती है। तो इस आर्टिक्ल में हम जानेंगे की इस योजना में आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या है? और 2024 में इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता से जुड़ी नयी शर्तें क्या है?

2024 में कन्या सुमंगला योजना में आवेदन के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?

उत्तर प्रदेश राज्य में कन्या सुमंगल योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने बेहद आवश्यक है, जिसके बाद ही आप ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। आवश्यक डॉक्यूमेंट से संबन्धित जानकारी निम्न प्रकार से है:

  1. निवास का प्रमाण: आपको यूपी राज्य के निवासी होने के प्रमाण के लिये राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, गैस कनैक्शन वाली कॉपी, बिजली बिल, पानी का बिल इनमें से कोई भी एक हो तो चलेगा।
  2. फोटो पहचान: आपकी फोटो की पहचान हेतु आपको आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, बैंक पासबूक इनमें से कोई भी एक डॉक्यूमेंट हो तो चलेगा।
  3. आय प्रमाण: परिवार की आय का प्रमाण पत्र।
  4. माँ और पिताजी का आधार कार्ड।
  5. कन्या के जन्म का प्रमाण पत्र।
  6. यदि कोई बेटी गोद ली है, तो उसका प्रमाण पत्र।
  7. मोबाइल नंबर और बालिका की नई फोटो।
  8. शपथ पत्र।

Note: आवेदन के लिए आपको इन सब डॉक्यूमेंट की जरूरत नही है, लेकिन यदि ये डॉक्यूमेंट है, तो आपको आवेदन में कोई परेशानी नही होगी। आपको बता दें की यदि डॉक्यूमेंट ओफिसियल अपडेट में बताए गए है।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में पात्रता से जुड़ी शर्तें

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में राज्य की प्रत्येक बेटी पात्र नहीं होगी, बल्कि इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण शर्ते है, यदि आप उन पात्रता से जुड़ी सभी शर्तों को पूर्ण करते है, तो आप भी आवेदन के लिए पात्र हो जाएँगे। पात्रता से जुड़ी विभिन्न शर्तें निम्न प्रकार से है:

  • निवासी: इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन उत्तर प्रदेश का स्थ्यि निवासी हो बेहद आवश्यक है।
  • सालाना आय: आवेदनकर्ता के परिवार की 1 वर्ष की आय 3 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • 02 बेटियाँ ही पात्र: किसी भी एक परिवार में अधिकतम 2 ही बेटियाँ इस योजना का लाभ ले पाएगी।
  • जुड़वा बच्चियों को लाभ: यदि किसी परिवार में 1 बेटी है, और यदि फ़ीर से परिवार की महिला गर्भवती होती है, और इस बार उसे 2 जुड़वा बेटियाँ पैदा होती है, तो वो दोनों बच्चियाँ लाभ लेने के लिए पात्र है।
  • बेटी को गोद लेना: यदि आपके परिवार में कोई 1 बेटी है, और आप दूसरी बेटी को गोद ले रहें है, तो वो भी इस योजना का लाभ ले सकती है।

तो दोस्तों इस प्रकार से इस योजना की ये कुछ शर्तें है, जिन्हें यदि आप पूर्ण करते है तो आप आसानी से इस योजना में आवेदन के लिए पात्र हो पाएंगे।

कन्या सुमंगला योजना में कितनी किस्तों में पैसा मिलता है?

सुमंगला योजना के तहत आवेदन करने वाली बेटी को 15 हजार रुपए की राशि दी जाती है, जो की 6 किस्तों में मिलती है। विभिन्न किस्तों से जुड़ी जानकारी निम्न प्रकार से है:

किस्तकिश्त मिलने का समयरूपये
पहली किस्तबेटी के जन्म पर2000
दूसरी किस्तजब बिटिया का टीकाकरण हो1000
तीसरी किस्तजब बेटी 1st क्लास में प्रवेश ले2000
चौथी किस्तजब बेटी 6th क्लास में प्रवेश ले2000
पाँचवी किस्तजब बेटी 9th क्लास में प्रवेश ले3000
छटी किस्तजब बेटी स्कूली शिक्षा पूर्ण करने बाद कॉलेज में जाए या फ़ीर डिप्लोमा में प्रवेश होने के बाद5000

नया अपडेट: यूपी सरकार इस वर्ष के नए बजट में कन्या सुमंगला योजना के तहत मिलने वाली राशि को अब बढ़ दिया गया है, जो पहले तो 15,000 थी लेकिन अब 25,000 हो चुकी है। अब नए बदलाव के बाद कन्या सुमंगला की राशि अब पहले से बढ़कर मिलने वाली है।

किस्तकिश्त मिलने का समयरूपये
पहली किस्तबेटी के जन्म पर5000
दूसरी किस्तजब बिटिया का टीकाकरण हो2000
तीसरी किस्तजब बेटी 1st क्लास में प्रवेश ले3000
चौथी किस्तजब बेटी 6th क्लास में प्रवेश ले3000
पाँचवी किस्तजब बेटी 9th क्लास में प्रवेश ले5000
छटी किस्तजब बेटी स्कूली शिक्षा पूर्ण करने बाद कॉलेज में जाए या फ़ीर डिप्लोमा में प्रवेश होने के बाद7000
कुल राशि25,000

QNA

1. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलायी गयी एक ऐसी योजना जिसमें बेटी के जन्म के पश्चात सरकार की तरफ से बेटी को आर्थिक सुरक्षा देनी के लिए सरकार के द्वारा सहायता राशि दी जाती है।

2. कन्या सुमंगला योजना का फॉर्म कौन कौन भर सकता है?

उत्तर प्रदेश राज्य को कोई भी स्थायी निवासी जो पात्रता से जुड़ी शर्तों को पूर्ण करता है, वो इस योजना में आवेदन के लिए पात्र होगा।

3. कन्या सुमंगला योजना की पहली किस्त कब आएगी?

कन्या सुमंगला योजना की पहली किश्त 5000 रुपए की राशि बेटी की जन्म के पश्चात प्रदान की जाती है।

4. कन्या सुमंगला योजना में कितने रुपए मिलेंगे?

इस योजना के तहत पहले 15000 रुपए मिलते है, लेकिन अब बजट 2024-25 में यह राशि 25,000 करने की घोषणा की गयी है।

आखरी बात

दोस्तों आपका कन्या सुमंगला योजना से जुड़ा कोई भी प्रश्न हो, आप कमेंट बॉक्स में हमसे पुछ सकते है, आपको हमारी तरफ से जल्द से जल्द रिप्लाइ देने का प्रयास किया जाएगा। इसी तरह के सरकारी योजनाओं से जुड़े नए अपडेट पाने के लिए हमारी वैबसाइट SuchanaTimes.Com के साथ जुड़े रहें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *