प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 2024 क्या है? जाने फायदे, सब्सिडी राशि, और कितने किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए।

Rate this post

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024: इस आर्टिक्ल में हम प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है, लाभ, पात्रता, आवश्यक डॉक्युमेंट्स, ऑनलाइन आवेदन, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, अनुदान राशि (Benefits, Eligibility, Required Documents, Online Application, Official Website, Helpline Number, Subsidy Amount) से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार में जानेंगे।

केंद्र सरकार की ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ एक बड़े लक्ष्य के साथ शुरू की गयी है, जिसमें अब प्रथम चरण में ही 1 करोड़ परिवारों को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी जिससे ना केवल उनकी बिजली का बिल कम होगा बल्कि वो हर महीने 300 यूनिट से कम बिजली यूनिट खर्च होने पर अतिरिक्त बचने वाली बिजली को बेचकर कुछ आय भी अर्जित कर पाएंगे। सरकार की इस योजना में लाभार्थी को सोलर प्लेट्स लेने के लिए सब्सिडी भी दी जा रही है, जिसके कारण वो बहुत ही कम खर्चे में सोलर प्लेट्स लगवा पाएंगे।

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 2024 क्या है?

PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू की गयी है, जिसका नाम पहले सूर्योदय योजना था लेकिन अब इस योजना का नाम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना कर दिया गया है। इस योजना के तहत भारत सरकार पहले चरण में 1 करोड़ पात्र परिवारों के घर सौलर प्लेट्स लगाएगी, जिससे उन्हे हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बीजली मिलने वाली है।

इस योजना में सरकार के द्वारा 75% की सब्सिडी दी जाएगी जो की अधिकतम 78,000 तक होगी। वहीं शेष जो राशि होगी उसे लाभार्थी बहुत ही आसानी किश्तों में चुका पाएगा। सरकार के द्वारा इस योजना के तहत जनता को लाभ देने के लिए पूरे 75 हजार करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है।

सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 2024 में सब्सिडी कैसे मिलेगी?

सूर्य घर फ्री बिजली योजना के तहत सरकार के द्वारा 78,000 तक की अनुदान राशि दी जाएगी जिसके बारे में विस्तार में जानकारी निम्न प्रकार से है:

  1. इस योजना के तहत यदि आवेदक 1 किलो वाट की प्लेट्स लगवाएगा तो उसे 30,000 और 2 किलो वाट की प्लेट्स लगवाएगा तो उसे 60,000 तक की सब्सिडी दी जाएगी।
  2. लाभार्थी के द्वारा 3 किलो वाट या इससे ऊपर 10 किलो वाट तक की सौलर प्लेट्स लगवाने पर उसे अधिकतम 78,000 तक की सब्सिडी केंद्र सरकार के द्वारा दी जाएगी।
  3. वहीं उत्तर प्रदेश राज्य की सरकार भी इस योजना में लाभ लेने वाले लाभार्थी को 30,000 तक की अतिरिक्त सब्सिडी दे रही है।
  4. लाभार्थी के द्वारा सब्सिडी के अलावा जो शेष राशी होगी उसे बहुत ही आसान किश्तों में चुकाया जा सकेगा।
किलो वाट
(KW)
केंद्र सरकार की
सब्सिडी
राज्य सरकार की
सब्सिडी *
कुल सब्सिडी
(अनुदान राशि)
सौलर प्लेट्स की
लागत
उपभोक्ता की
लागत
1 KW30,00015,00045,00065,00020,000
2 KW60,00030,00090,0001,30,00040,000
3 KW78,00030,0001,08,0001,80,00072,000
4 KW78,00030,0001,08,0002,40,0001,32,000
5 KW78,00030,0001,08,0002,75,0001,67,000
6 KW78,00030,0001,08,0003,30,0002,22,000
7 KW78,00030,0001,08,0003,85,0002,77,000
8 KW78,00030,0001,08,0004,00,0002,92,000
9 KW78,00030,0001,08,0004,50,0003,42,000
10 KW78,00030,0001,08,0005,00,0003,92,000

*नोट: वर्तमान में राज्य सरकार वाली सब्सिडी उत्तर प्रदेश राज्य में ही दी जा रही है।

योजना में सब्सिडी के अलावा किश्तें कैसे देनी होगी?

सूर्य घर फ्री बिजली योजना में लाभार्थी को सौलर प्लेट्स को कुल लागत का बड़ा हिस्सा सब्सिडी के रूप में मिल जाएगा जो की 78,000 तक होने वाला है, इसके अलावा लाभार्थी के द्वारा शेष लागत का भुगतान बहुत ही आसान किश्तों में किया जा सकेगा, जो की निम्न प्रकार से है:

  1. अगर कोई लाभार्थी 3 किलो वाट तक का सौलर सिस्टम लगवाता है, तो उसे 60,000 केंद्र सरकार और यूपी में है, तो 30,000 तक की राज्य सरकार की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी जिसके बाद उसे शेष राशि के भुगतान के लिए 2000 की किश्त हर माह देनी होगी, जो की 3 साल तक होगी।
  2. अगर कोई लाभार्थी 4 किलो वाट तक का सौलर सिस्टम लगवाता है, तो उसे 78,000 केंद्र सरकार और यूपी में है, तो 30,000 तक की राज्य सरकार की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी जिसके बाद उसे शेष राशि के भुगतान के लिए 3000 की किश्त हर माह देनी होगी, जो की 4 साल तक होगी।
  3. अगर कोई लाभार्थी 5 किलो वाट तक का सौलर सिस्टम लगवाता है, तो उसे 78,000 केंद्र सरकार और यूपी में है, तो 30,000 तक की राज्य सरकार की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी जिसके बाद उसे शेष राशि के भुगतान के लिए 3000 की किश्त हर माह देनी होगी, जो की 5.5 से 6 साल तक होगी।
  4. वहीं अगर आप 1 से 2 किलो वाट का सौलर सिस्टम लगवाते है, तो आपको 30,000 से 60,000 केंद्र सरकार और यूपी में है, तो 15,000 से 30,000 तक की राज्य सरकार की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी जिसके बाद आपको शेष राशि के भुगतान के लिए लगभग मात्र 1000 से 1500 तक की किश्त हर माह देनी होगी, जो की ज्यादा से ज्यादा 2 साल तक होगी।

किसे कितने किलो वाट का सौलर सिस्टम लगवाना चाहिए?

आवेदक को अपने घर पर होने वाले बिजली के उपयोग के आधार सौलर सिस्टम लगवाना होगा जिससे जुड़ी जानकारी निम्न प्रकार से है:

बिजली यूनिटकिलो वाटसब्सिडी राशि
0-1501-2 KW30,000 से 60,000
150-3002-3 KW60,000 से 78,000
300 से ज्यादा3 KW से ज्यादा78,000 तक

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 2024 के लाभ

इस योजना के अंतर्गत आवेदक को अनेक प्रकार के लाभ मिलने वाले है, जिससे जुड़ी जानकारी निम्न प्रकार से है:

  1. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली बनेगी, जिससे बिजली का बिल बहुत कम होगा या फ़ीर ना के बराबर हो जाएगा।
  2. इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार के द्वारा 78,000 तक की सब्सिडी दी जा रही है, जिससे आप आसानी से अपने घर की छत पर सौलर प्लेट्स लगवा सकते है।
  3. सब्सिडी के अलावा जो राशि होगी उसे लाभार्थी हर महीने के हिसाब से बहुत ही आसान किश्तों में चुका पाएगा।
  4. सौलर प्लेट्स लगवाने पर उनका रख रखाव भी ज्यादा नही करना है, यानि एक बार सौलर सिस्टम लगवाने के बाद आपको ज्यादा खर्चा नही आने वाला है।
  5. ज्यादा से ज्यादा सौलर प्लेट्स लगवाने के कारण कार्बन उत्सर्जन भी शून्य होगा।
  6. इस योजना के कारण लोग आत्मनिर्भर बनेंगे, उनका खर्च कम होगा और वो हर महीने बचने वाली अतिरिक्त बिजली को बेच भी सकते है।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 के लिए पात्रता

योजना में लाभ लेने के लिए आवेदन की पात्रता से जुड़ी जानकारी निम्न प्रकार से है:

  1. आवेदक भारत का निवासी हो।
  2. आवेदक के पास सरकारी नौकरी नही होनी चाहिए।
  3. आवेदक के परिवार की आय 1,50,000 (डेढ़ लाख) से ज्यादा नही होनी चाहिए।
  4. आवेदक का आधार कार्ड उसके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
  5. किसी भी जाती का व्यक्ति आवेदन के लिए पात्र होगा।

तो अगर आप इन शर्तों को पूर्ण करते है, तो आप आसानी से आवेदन के लिए पात्र होंगे।

योजना में आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आवेदन के लिए कुछ दस्तावेज़ बेहद आवश्यक है, जिससे जुड़ी जानकारी निम्न प्रकार से है:

  1. आवेदक की आय का प्रमाण और निवास का प्रमाण पत्र
  2. आधार कार्ड और राशन कार्ड
  3. बिजली का बिल
  4. बैंक की कॉपी
  5. फोन नंबर और आवेदक की फोटो

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 2024 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

PM सूर्य घर योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है:

  1. सबसे पहले स्टेप में आपको योजना की आधिकारिक वैबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको वैबसाइट के होमपेज पर “Apply For Rooftop Solar” के नाम से ऑप्शन दिखेगा आपको उसे सिलेक्ट करना है।
  3. इसके बाद आपको एक नया पेज देखने को मिलेगा जिसमें आपको अपने राज्य का नाम, जिले का नाम, अपने बिजली वितरक का नाम, और अपनी ग्राहक खाता संख्या डालकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
  4. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आपको आवेदन फॉर्म मिल जाएगा।
  5. अब आप अपने आवेदन फॉर्म में निर्देशानुसार अपनी सभी डिटेल्स डालकर अपने फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट कर सकते है।

पूछे गए प्रश्न

1. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में कितनी सब्सिडी दी जाती है?

PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत केंद्र सरकार के द्वारा 78,000 तक की सब्सिडी मिलती है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश राज्य की सरकार के द्वारा भी 30,000 तक की सब्सिडी दी जाती है।

2. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में रूफटॉप सिस्टम कितने वर्षों तक चलेगा?

इस योजना के तहत लगाया जाने वाला सौलर सिस्टम पूरे 25 वर्षों तक आसानी से चलेगा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *