प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 फ्री गैस कनेक्शन अप्लाई 2024-ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Rate this post

पीएम उज्ज्वला योजना 2.0: भारत के माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ‘उज्ज्वला योजना फ्री गैस कनेक्शन’ की शुरुआत की गयी थी, जो मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं में एक सफल योजना है। अभी तक इस योजना में करोड़ो महिलाओं का लाभ मिल चुका है, और वर्तमान में भी इस योजना के तहत 2024 में ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आइये जानते है, इस फ्री गैस कनेक्शन के लिए पात्रता क्या है? ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? और इस योजना में सब्सिडी राशि कितनी दी जाती है?

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 फ्री गैस कनेक्शन

मोदी सरकार के आने के बाद वर्ष 2016 में 1 मई से उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गयी थी, जिसके तहत भारत में एक बहुत ही बड़ी संख्या में फ्री गैस सिलेन्डर और चूल्हा दिया गया था। इसके बाद वर्ष 2024 में अगस्त माह की 10 तारीख को इस योजना के दूसरे चरण की शुभ शुरुआत की गयी थी, जिसके बाद इस योजना का नाम ‘उज्ज्वला योजना 2.0’ हुआ था। आपकी जानकारी के लिए बता दें की अभी वर्तमान में 2023 तक विभिन्न न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार इस योजना के तहत लगभग 10 करोड़ महिलाओं को बहुत बड़ा लाभ दिया गया है।

अभी वर्तमान में इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया अभी भी जारी है, यदि आप इस योजना के तहत पात्रता से जुड़ी सभी शर्तों को पूर्ण करते है, तो आप भी इस योजना का फायदा ले सकते है। आपको बता दें की सरकार के द्वारा इस योजना के तहत पहले 200 रुपए की सब्सिडी दी जाती थी लेकिन अब यह 300 रुपए होने वाली है।

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के लिए पात्रता

उज्ज्वला योजना के लिए पात्रता से जुडी विभिन्न शर्ते निम्न प्रकार से है:

  1. घर की महिला ही इस योजना का लाभ लेने हेतु पात्र होगी।
  2. आवेदक महिला की Age 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  3. वहीं इस योजना का लाभ पाना है, तो आपके घर में पहले से LPG गैस कनैक्शन नही होना चाहिए।
  4. लाभ लेने के लिए आपके परिवार का नाम अनुसूचित जाति या जनजाति, PM आवास योजना, अति पिछड़ा वर्ग, अंत्योदय अन्न योजना, चाय बागान से जुड़ी जनजातियां, कोई भी वनवासी, द्वीप या फ़ीर नदी द्वीप समूह के निवासी, SECC Family नही तो 14 घोषणा के हिसाब से गरीब परिवार की श्रेणी में हो।

ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

योजना में आवेदन के लिए आपके पास निम्न Documents होने बेहद आवश्यक है:

  1. आवेदक का फोन नंबर और फोटो
  2. आवेदक का आधार कार्ड
  3. BPL कार्ड
  4. राशन कार्ड
  5. बैंक पासबूक
  6. आवेदक के उम्र का प्रमाण पत्र

उज्ज्वला योजना 2.0 फ्री गैस कनेक्शन हेतु अप्लाई कैसे करें?

इस योजन के तहत फ्री गैस कनेक्शन पाने के लिए आप बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जिससे जुड़ी जानकारी निम्न प्रकार से है:

  1. ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की मुख्य वैबसाइट pmuy.gov.in पर जाना है।
  2. इसके बाद आपको वैबसाइट में ऊपर की तरफ मेन्यू बार में “Apply for New Ujjwala 2.0” के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है।
  3. इसके बाद आपको सबसे ऊपर की तरफ ही “Click Here” का लिखा हुआ दिखेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।
  4. इसके बाद आपके सामने एक पॉप अप आएगा जिसमें आपको अपने एरिया में जो भी गैस एजेंसी है, उसे सिलेक्ट कर लेना है।
  5. इसके बाद यदि आपको Type Of Connection का ऑप्शन दिखे तो आपको उसमें ‘Ujjawala 2.0 New’ को सिलेक्ट कर लेना है।
  6. इसके बाद आगे आपको Location Wise Distributor का चयन करना है।
  7. अगले स्टेप में आपको अपना राज्य और जिला सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा, जिसके बाद आपको आपके डिस्ट्रीब्यूटर के नाम का पता चल जाएगा।
  8. इसके बाद जब आप डिस्ट्रीब्यूटर को सिलेक्ट कर लेंगे तो आपको Next के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है, और अब आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  9. इसके बाद आपको निर्देशानुसार अपनी सभी जानकारी दाल देनी है।
  10. फॉर्म में सभी जानकारी डालने के बाद आपको आखिर में ‘I Accept Above Declaration’ के पास जो छोटा स बॉक्स होगा उसमें टिक मार्क लगा देना है।
  11. और अंत में आपको Submit के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है।

इस तरह से आप बड़ी ही आसनी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, और अब आपके पास डिस्ट्रिब्यूटर के नंबर भी होंगे और साथ ही आपको ट्रैकिंग ID भी फॉर्म भरने के बाद मिल जाएगी, जिससे आपको अपने फॉर्म के स्टेट्स का पता चलता रहेगा।

पूछे गए प्रश्न

1. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 कब शुरू हुई?

मोदी सरकार के आने के बाद वर्ष 2016 में 1 मई से उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गयी थी। इसके बाद वर्ष 2024 में अगस्त माह की 10 तारीख को इस योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की गयी थी, जिसके बाद इस योजना का नाम ‘उज्ज्वला योजना 2.0’ हुआ था।

2. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत कहां से हुई

उज्ज्वला योजना की शुभ शुरुआत वर्ष 2016 में 1 मई को UP राज्य के बलिया नामक जिले से हुई।

3. उज्जवला योजना में कितनी सब्सिडी आती है?

इस योजना के तहत पहले लाभार्थी को 200 रुपए की सब्सिडी उसके खाते में डाली जाती थी, लेकिन वर्तमान में उज्ज्वला योजना में सब्सिडी की राशि 300 रुपए कर दी गयी है।

4. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शिकायत हेल्पलाइन नंबर क्या है?

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का 1800-266-6696 हेल्पलाइन नंबर है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *