राजस्थान बजट 2024-25 नई घोषणा: किसानों, महिलाओं और स्टूडेंट्स के लिए नए तोहफे।

Rate this post

राजस्थान में भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल सरकार के द्वारा 2024 में पहला बजट जारी आज 8 फरवरी 2024 को जारी किया गया है। इस बजट में किसानों, महिलाओं, और स्टूडेंट्स के लिए नयी भर्तियों से जुड़ी अनेकों घोषणाएँ की गयी है। आपको बता दें की राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी जी के द्वारा वित्त मंत्री के रूप बजट पेश किया आज्ञा है। तो आइये जानते है, बजट में किसानों, महिलाओं और स्टूडेंट्स के लिए और अन्य बड़ी घोषणाएँ क्या की गयी है?

राजस्थान बजट 2024-25 में किसानों के लिए नई घोषणा

राजस्थान सरकार के द्वारा इस वर्ष के पहले बजट में राज्य की जनता को अनेक लाभ दिये गए है, वहीं दिया कुमारी के द्वारा वित्त मंत्री के रूप में कई बड़ी घोषणाएँ की गयी है। बजट की कुछ मुख्य घोषणाओं से जुड़ी जानकारी निम्न प्रकार से है:

  1. सबसे पहले आपको बता दें किसान भाइयों के लिए गेंहू फसल के लिए 125 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बोनस का बड़ा ऐलान किया गया है।
  2. सरकार के द्वारा किसान भाइयों को ड्रोन तकनीक के द्वारा खेती के लिए मदद की जाएगी।
  3. किसानों को सरकार के द्वारा गोपाल क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा जिसमें सरकार के द्वारा गोपालकों को लोन दिया जाएगा।

स्टूडेंट्स के लिए नई घोषणा

  1. स्टूडेंट्स के लिए 70,000 नयी भर्तियों का भी बड़ा ऐलान किया गया है।
  2. वहीं इस बार सरकार स्कूली शिक्षा में सुधार करने के बड़े प्रयास करेगी।
  3. किसान भाइयों तथा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों की कॉलेज तक की पढ़ाई नि:शुल्क की जाएगी।
  4. इस बाद राज्य के सरकारी स्कूलों की मरम्मत के लिए सरकार ने 250 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है।
  5. वहीं इस बार सरकार कक्षा 12वीं तक के स्टूडेंट्स को हर साल 1,000 तक की छात्रवृति देगी।

महिलाओं के लिए नई घोषणा

  1. सरकार के द्वारा लखपति दीदी योजना के तहत पात्र 5,00,000 परिवारों की सालाना आय को 1 लाख तक ले जाने का प्रयास किया जाएगा।
  2. गर्भवती महिला को राज्य में मातृ वंदना योजना के तहत पूरे 6500 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

राजस्थान बजट 2024 की कुछ अन्य बड़ी घोषणाएँ

  1. सरकार के द्वारा वृद्धावस्था पेंशन में 150 रुपए की बढ़ोतरी की गयी है, यानि अब पेंशन के राशि 1150 रुपए होगी।
  2. वहीं सूर्योदय योजना के तहत राज्य में पात्र परिवारों के घरों पर सोलर पैनल लगवाए जाएँगे, जीससे उन्हे 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी।
  3. वहीं कुछ बड़े शहरों में एलेक्ट्रिक बसों की भी शुरुआत की जाएगी।
  4. ग्रामीण इलाकों में 25 लाख परिवार को नल से जल देने के लिए उन्हे जल कनैक्शन भी दिया जाएगा।
  5. बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए रोडवेज बसों को किराया अब 50% कम लगेगा मतलब 50% की छुट दी जाएगी।
  6. जब आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में बेटी का जन्म होगा तो उन्हे लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत 1 लाख का सेविंग बॉन्ड दिया जाएगा।
  7. मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का नाम अब मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य किया गया है। वहीं अब सरकार के द्वारा 25 Live सपोर्ट एंबुलेंस की भी घोषणा की गयी है, जिससे हाइवे पर कोई दुर्घटना होगी तो किसी की जान का बचाया जा सके।

तो दोस्तों इस प्रकार से राजस्थान सरकार के द्वारा अनेक प्रकार की घोषणाएँ की गयी है, लेकिन जो मुख्य घोषणाएँ थी वो हमने आपको बता दी है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *